इंद्री – पानीपत में बच्चों की संदिग्ध मौत मामले में इंद्री मीटिंग में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की निंदा की गई

0
144

इन्द्री- सर्व समाज के लोगों की बैठक मैनपाल कश्यप की अध्यक्षता में इन्द्री के रेस्ट हाउस में की गई। मीटिंग में मंच का संचालन देव कश्यप इन्द्री ने किया। जिसमें पानीपत के बिंझौल गांव में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की तीखी आलोचना की। लोगों ने बैठक में कल प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक में मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पीड़ित परिवार के लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए 4 अगस्त को इंद्री में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस बैठक में सत्ता पक्ष के विधायक रामकुमार कश्यप से मिलकर सहयोग लेने का निर्णय भी लिया गया। इस बैठक में बोलने वालों में भाजपा के नरेंद्र गौरसी समाजसेवी एमएस निर्मल, कांग्रेस पार्टी से नवजोत कश्यप, कश्यप समाज इंद्री के प्रधान देव कश्यप, समाज सेवी मेम पाल कश्यप बीबीपुर ने विचार रखकर बिंझौल घटना और पानीपत में हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की तथा इंसाफ के लिए आवाज उठा रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को आम व्यक्ति के हकों का  हनन बताया। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को मौलिक अधिकार है लेकिन इस मौलिक अधिकार को छीनने की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वक्ताओं ने यह भी कहा की सरकार यदि पीड़ित पक्ष को इंसाफ नहीं दिला सकती तो फिर सत्ता में बैठे लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध करेंगे। सर्व समाज के लोगों को हकों की आवाज उठाने वालों पर अन्याय करने के खिलाफ एकजुटता से संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने सरकार की नियत व नीतियों पर सवाल भी उठाए। बैठक में सभी लोगों ने एकजुटता से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का समर्थन किया। जब इस मामले को लेकर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप जी से बात की गई कि पानीपत के गांव बिंझौल में हुई मासूमों की हत्या के बारे में दिन वीरवार को समाज के लोग सचिवालय पानीपत पहुंचें और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और उन्होंने कहा कि इस घटना की मैं निंदा करता हूं कि मैंने मुख्यमंत्री के नोटिस में यह मामला डाल दिया है और जल्द ही एसआईटी टीम गठित की जाएगी और यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे और मुझे लगता है कहीं ना कहीं इसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जिसकी वजह से हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र गौरसी, कांग्रेस पार्टी से नवजोत कश्यप, प्रमोद कश्यप, पुरुषोत्तम कश्यप, हंसराज कश्यप, साहिल बेनीवाल, शिव कुमार कश्यप, सुनील कुमार तूसंग, नितेश बुढ़नपुर खालसा, अमित गढ़ी बीरबल, रोहतास कश्यप हंसु माजरा, रामरतन कश्यप, सुनील, पवन, विनोद, बलिंदर कुंडा कला, संदीप, राजेश एडवोकेट, कुलदीप करतारपुर, हरिकिशन इंद्री सम्राट कश्यप, बिंदर कश्यप गुढ़ा सहित 36 बिरादरी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।