Panipat :हथियार के साथ सोशल अकाउन्टस पर पोस्ट करने वालों के लाईसैसं सस्पेंड होंगे -पुलिस अधीक्षक

0
275

पानीपत -पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने सर्वप्रथम मीटिंग मे उपस्थित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्जो से कानूनी एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों मे की जा रही कार्रवाई की समीक्षा ले सभी को आवश्य़क दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी 12 मई को हरियाणा मे लोक सभा आम चुनाव की तिथि निश्चित की गई है। इस घोषणा के साथ ही आर्दश आचार सहिता लागू हो गई है। कानून एवं व्यवस्था को कायम रखते हुए लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने थाना चोकी क्षेत्र मे जिम्मेवारी को सुनिश्चित समझे। सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र मे लाईसैंसी हथियार रखने वालों के हथियार जल्द से जल्द जमा करवाए। इसके लिए गांव,कस्बों,कालोनियों मे मुनादी करवाना भी सुनिश्चित करे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध हथियार, मादक पदार्थ, तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत हो अरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल मे लाए। अपने-अपने थाना चोकी क्षेत्र मे विभिन्न मुख्य स्थानों पर बैरिगेटिग के साथ नाका बंदी कर सभी वाहनों व संद्विगध व्यक्तियों की गहनता से चैकिग करें कोताही करते पाए जाने पर थाना प्रभारी चोकी इंचार्ज स्वयं जिम्मेवार होगे व दोषी की विभागिय जांच खोली जाएगी। सभी रात के समय ज्यादा से ज्यादा फोर्स थाना चौकी मे हाजिर रखे व रात 10 से सुबह 4 बजै तक नाका बंदी कर गहनता से जांच करें। पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना व इन्चार्ज चोकी नाकों पर हो रही कार्रवाही की स्वय चेकिंग करें। संदिग्ध किस्म के युवकों या जिन आरोपियों के खिलाफ गम्भीर किस्म के मुकदमें दर्ज है जो जैल मे बंद थे व अब जेल से बेल या पेराल पर बाहर आए हुए है ऐसे सभी युवकों पर विशेष रूप से नजर रखें। इसी के साथ इंटर स्टेट व इंटर जिला वाले प्वाईटों पर नाका बंदी कर संद्विगध वाहनों की गहनता से जांच करे। सभी थाना प्रभारी व चोकी इंचार्ज थाना/चोकी मे तैनात सभी राईडर, पीसीआर व अन्य डयूटियों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को इस बारे मीटिंग ले सभी को बारीकी से जानकारी दे समझाएं। वैल्फेयर संबधी किसी को कोई समस्या है तो निशंकोच उन्हें बताए परंतु डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने सख्त निर्देश दिए कि हथियार के साथ फेसबुक, वाटसैप, या अन्य किसी सोशल अकाउन्टस पर पोस्ट करने वालो के लाईसैसं सस्पेंड करवाने के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल मे लाए। सोशल मिडिया पर इस प्रकार के पोस्ट करने से आमजन के मन मे दहशत का माहोल पेदा होनें की संभावना होती है। ऐसे करनें वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही करने के साथ-साथ लाईसेंसी हथियार के मालिक का लाईसेंस भी रद करवाया जाएगा। अभी तक जिला मे ऐसा करते पाए गए 10 लाईसेंस धारकों के लाईसेंस रद करवाए जा चुके है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रबंधक थाना,चोकी इंचार्ज को निर्देश दिए की सभी प्रबंधक थाना/चोकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करने के साथ-साथ पटाखें छोडकर चलनें वाले दो पहियां वाहन चालकों, नंबर प्लेट के साथ छेड छाड करने वाले व ट्रीपल राईडिग करने वालों पर शिकंजा कसें, शराब पीकर वाहन चलानें वाले वाहन चालाकों की ऐल्कों सैंसर मशीन से जांच कर पॉजीटीव पाए जानें पर उनका चालान करें।

उन्होनें कहा कि सभी पुलिस अधीकारी व कर्मचारी अनुशासन मे रहकर ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन के साथ अच्छा व्यवहार बनाकर रखें विभाग की छवि को धूमिल ना होनें दे। प्रत्येक विभाग मे कुछ ऐसे कर्मचारी होतें है जो कही ना कही अपने स्वार्थ के लिए गलत कार्य करते है और बदनामी पूरें विभाग की होती है। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई जाएगी। इस बारें उपस्थित सभी प्रबंधक थाना, चैकी इंचाजो को आदेश दिए की थाना/चोकी मे तैनात सभी पुलिसकर्मियों को इस बारें समझाए। इसके बाद अगर कोई भी पुलिसकर्मी उल्लधंना करता है तो बताए उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाही की जाएगी ।

मीटिंग मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स, उप पुलिस अधीक्षक राजेश फोगाट, उप पुलिस अधीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहर सतीश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक समालखा प्रदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश व सभी थाना प्रबंधक व चोकी इंचार्ज व जिला पुलिस मुख्यालय मे स्थित सभी ब्रांच के प्रभारी उपस्थित रहे।