नैनीताल -शादी समारोह में निगरानी के लिए की गई सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

0
105

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल –  कोविड की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नैनीताल जिला प्रशासन ने कमर कस ली है जिला प्रशासन द्वारा कोविद नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। कोविड की चेन को तोड़ने के लिए 6 मई तक पूरे जनपद में दोपहर 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू घोषित किया गया है। शासन द्वारा जारी नई कोविड़ गाइडलाइन के अनुसार अब शादी समारोह में अब दूल्हा दुल्हन दोनों पक्षों के केवल 25 ही लोग मौजूद रह सकते है। मंगलवार को एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि शादी समारोह में लोगों की संख्या में उपस्थिति को लेकर शिकायतों को लेकर अब शादी समारोह में नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है  सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में शादी सम्पन्न करायेंगे। उपजिलाधिकारी ने बताया हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती है। जिसकी वजह से शादी  समारोह में निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।