नैनीताल – बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने वालों के कटे 10-10 हजार के चालान

0
215

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन में 3 मई से 12 बजे तक ही दुकान खोलने के आदेश जारी किए गए है। जिसके चलते आज सुबह बाजारों में सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। बाजारों और सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ की भनक लगते ही उपजिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न करने वाले दो राशन विक्रेताओं के 10-10 हजार के चालान काटे गए तो वही एक मेडिकल स्टोर पर भी नियमों की अनदेखी करने पर 10 हजार का चालान किया गया है।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया लोगों में बाजार बंद होने के भ्रम से उमड़ी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर आज पहले दिन  दुकानदारों को नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुए कुछ दुकानदारों और सामान लेने आए लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कल 4 मई से सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कोविड नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।