नैनीताल -मिशन हौसला के तहत पुलिस ने रात्रि में बुजुर्ग का कराया उपचार

0
61

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – अशोक कुमार आईपीएस,पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान समय में कोरोना महामारी सेे जनता को बचाव/राहत एवं गरीबों, असहाय लोगों को राशन तथा आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु मिशन हौसला के तहत सोमवार की रात 112 पर थाना मुखानी को सूचना प्राप्त हुई कि तारा सिंह निवासी पीपल पोखरा कठघरिया मुखानी का अत्यधिक स्वास्थ्य खराब है जिस कारण वे बेड से उठ नहीं पा रहे। उक्त सूचना पर सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा पुलिस बल के साथ बताए गए पते पर पहुंचकर तारा सिंह को उपचार हेतु सेन्ट्रल अस्पताल में लाया गया जहां पर उनका शुगर, ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेवल आदि चैक कराकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराने के बाद उनके निवास स्थान पर छोड़ा गया। तारा सिंह व कठघरिया क्षेत्र के समस्त जनता द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की  सराहना व मिशन हौसला मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा पुलिस ने देवदूत बनकर उनकी जान बचाई है।