नैनीताल – अगर जरूरत पड़ी तो पहाड़ी क्षेत्रों में घर घर जाकर होगा वैक्सीनेशन

0
37

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल -सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज नैनीताल डीएसए मैदान में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लेने पहुचे। उनके साथ जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल तथा अन्य मंत्री गण भी मौजूद रहें। वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए हॉस्पिटल द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ करते हुए लोगो से वैक्सीनेशन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा राज्य सरकार जनता के साथ है जनता का दुख दर्द उनके साथ खड़ी है राज्य में 18 से 45 वर्ष के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है। तीरथ सिंह रावत ने कहा उनकी प्राथमिकता में न्याय पंचायतों तक जाकर बुजुर्गों और नौजवानों को घर घर जाकर वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। जिसके लिए विधायकों को 1-1 करोड़ रुपए जारी किए है। वही उन्होंने कहा कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार ने निजी होटलों सहित स्कूलों को अधिग्रहण कर पूरी तैयारी कर ली है।