अजमेर झालवाड़ में प्रतिपक्ष नेता द्वारा जूते उतरवाने का मामला, – शिक्षा मंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया

0
322

किशोर सिंह/ अजमेर – झालवाड़ में किसान यात्रा के दौरान एक जैन मंदिर में प्रवेश से पहले नेता प्रतिपक्ष डूडी अपने सुरक्षाकर्मियों से ली जाने वाली ‘सेवाओं’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को झालावाड़ के खानपुर में आयोजित किसान पदयात्रा के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी ने न सिर्फ उनके जूते उतारे, बल्कि उनके मोजे भी खोले। प्रतिपक्ष नेता की यह शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है !

शिक्षा मंत्री देवनानी ने इस मामले में कड़ी प्रक्रिया देते हुए कहा की इस तरह का मामला जानकारी में आया है शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी से सवाल किया गया तब उन्होंने बड़े शालीनता से सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नेता चाहे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन एक व्यवहारिकता के नाते जूते और मोज़े खुद को खोलना जरूरी है देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  खासकर राजस्थान में राजशाही का जो व्यवहार किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है वही इस तरह का काम एक सभ्य नागरिक होने की पहचान को खो देता है और इस तरह की सोच भी किसी भी इंसान को चाहे वह नेता हो चाहे आम इंसान उसको नहीं रखनी चाहिए इतना ही नहीं देवनानी ने सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह से इन दिनों सचिन पायलट पूरे प्रदेश में किसान यात्रा के नाम पर घूम रहे हैं वह उनकी यात्रा किसान यात्रा नहीं बल्कि प्रायश्चित  यात्रा है और इस यात्रा के जरिए कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख कर सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है l