सुपौल में नीतीश की सुरक्षा में लगी स्कॉट टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त 4 पुलिसकर्मी घायल

0
151

सुपौल – किशनगंज से लौट रहे मुख्यमंत्री काफिले की  स्कॉट टीम की गाड़ी गुरुवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई । यह हादसा एनएच 57 पर कोसी महासेतु के टोल प्लाजा के पास रात लभग साढ़े 7 बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से जब सीएम का काफिला तेजी से गुजर रहा था उसी क्रम काफिले में शामिल एक जिप्सी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे जिप्सी पलट गयी और उसमें सवार छह सुरक्षाकर्मियों में से चार घायल हो गए। हालांकि किसी भी सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोट नहीं लगी है। किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि देर रात ही सभी घायलों को डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में प्रदीप कुमार, हरी कुमार, केलकर और एक अन्य जवान शामिल हैं। इस सड़क दुर्घटना में घायल जवानों को निर्मली में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है l

यह हादसा उस समय हुआ, जब सीएम नीतीश कुमार कटिहार में अपना कार्यक्रम कर राजधानी एक्सप्रेस से पटना वापस लौट रहे थे. सीएम के लौटने के बाद स्कॉट टीम किशनगंज जिले से वापस पटना लौट रही थी, लेकिन बीच रास्ते में ही सुपौल जिले के पास एनएच 57 पर अचानक एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कॉट टीम कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 4 पुलिस जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कटिहार पहुंचे, जहां बरारी विधानसभा से जिले के लिए उन्होंने कई सौगातें दी, जिसमे बरारी कुण्डी घाट पुल का शिलान्यास प्रमुख था l