सोनीपत – भारतीय किसान संघ हरियाणा ने वादा याद दिलाओ प्रदर्शन किया

0
244
रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – आज भारतीय किसान संघ द्वारा राई स्पोर्ट्स स्कूल के सामने वादा याद दिलाओ प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह  ने किया उन्होंने कहा कि ईमानदारी केवल आर्थिक रूप से ही नहीं उनके विचारों की भी आवश्यक है, कोई व्यक्ति अगर कहकर मुकर आता है तो यह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है इसलिए मुख्यमंत्री जी को चाहिए क्षेत्रीय किसानों की जो मांगे सरकार ने पूरा करने का आश्वासन दिया था उनको शीघ्रता से पूरा करें किसान हितेषी होने का परिचय दें इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के युवा संयोजक श्री गुलतान सिंह नैन विशेष रूप से उपस्थित रहे आज युवाओं की भी बड़ी मात्रा में इस कार्यक्रम में भागीदारी रही शिव अंतिल जिन्होंने डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में चुनाव लड़ा था। उन्होंने भारतीय किसान संघ की सदस्यता ग्रहण की व प्रियंका दहिया हलालपुर इस कार्यक्रम में समर्थन देने के लिए पहुंचे लगभग 50 गांव के किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l
जिला अध्यक्ष चांद सिंह मान कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे उन्होंने नायब तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं के द्वारा किसानों काबड़ा लाभ होगा, ऐसी आशा भारतीय किसान संघ करता है ৷ प्रदेश सरकार ने अनेक वादे किसानों को किए थे कई महत्वपूर्ण मांगे सरकार ने मान कर किसानों को बड़ी राहत दी, जैसे बढ़खालसा गांव के उन किसानो-जिन्होंने मुआवजा नहीं उठाया उनकी ‘के.जी.पी’-‘के.एम.पी’ एक्सप्रेसवे के अंदर की जमीन के बदले, दिसंबर 2017 में बाहर जमीन दे दी गई, मांगे गए अंडरपास बनाए गए,  के.जी.पी’ एवं ‘के.एम.पी’ एक्सप्रेसवे को पूरा करने में आपने जो भूमिका निभाई है वह प्रशंसा के योग्य है और आपके प्रयत्नों से हम आज इस विकास के मील के पत्थर के साक्षी हैं ৷ मगर अनेक मांगे हैं जो जमीन पर नहीं उतर पाई। पूरे क्षेत्र के अनेक मुद्दे ऐसे हैं जिनके आज भी पूरा होने की  किसान बाट झोह रहा है।  हम आपको याद दिलाना चाहते हैं की आपने अपने कार्यकाल में अब तक राई क्षेत्र में काफी बड़े-बड़े काम किए हैं और घोषणाएं की है ৷ घोषणाओं और फैसलों के बल पर इस क्षेत्र में ‘के.जी.पी’ एवं ‘के.एम.पी’ एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो गया है, मगर किसानों के लिए जो फैसले लिए गए थे, और जो वादे किए गए थे,वह अब तक प्रशासनिक देरी के चलते अमल में नहीं लाई जा सकी है जैसे बढ़खालसा गांव की जमीन को अभी भी रिलीज नहीं किया गया है । सरकार जल्द से जल्द गांव की बची हुई जमीन को रिलीज करने के लिए आदेश पारित करें। गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जो लगभग 6 एकड़ जमीन बची हुई है उसको गांव के विकास के लिए इस्तेमाल करें l उन्होंने बहुत सी मांगे पूरी करने की बात रखी  l
कार्यक्रम के सयोंजक मुकेश दहिया रहे,इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ताहर सिंह,चरण सिंह कैलास नम्बरदार, संजू खेवड़ा, रणधीर थाना कला, आदि के सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।