सोनीपत – धान की फसल खराब होने के चलते किसान ने फांसी लगाकर जान दी

0
121

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – सोनीपत के गांव मुंडलाना में धान की फसल खराब होने के चलते एक किसान सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गांव के सरपंच अजीत का कहना है कि बेमौसमी बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया।जिससे सुनील के चार एकड़ तैयार धान की फसल खराब हो गई।जिससे दुःखी होकर किसान सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह घर मे अकेला कमाने वाला था।उसके तीन छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए है। जांच अधिकारी नविंदर सिंह ने बताया कि धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पीजीआई खानपुर में भिजवा दिया गया है। गौरतलब है कि बेमौसमी बारिश के चलते गोहाना के आसपास क्षेत्र के कई गांव में पानी भर गया।जिसके चलते सैंकड़ो एकड़ धान की फसल प्रभावित हुई है।सोनीपत लोकसभा के पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक ओर गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है।