Panipat – प्रशासन के सहयोग से थ्री स्टार होटल में तैयार हो रहा मजदूरों के लिए खाना

0
157

रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज /पानीपत – देश व् प्रदेश के साथ पिछले एक माह से कोरोना के चलते  पानीपत में भी सभी शिक्षण संस्थान ,मॉल ,औद्योगिक नगरी में फैक्ट्रियां बंद है। जिससे मजदूरों को रोजी रोटी की समस्या आने लगी थी और पानीपत के समाजसेवियों ने देश के प्रधानमंत्री की अपील पर  सेवा शुरू की ताकि कोई भी भूखा न रहे। इसी कारण पानीपत प्रशासन के सहयोग से पानीपत के थ्री स्टार होटल में भी सेवा निरंतर जारी है । स्वास्थ्य विभाग लगातार समाजसेवियों के द्वारा वितरित खाने की जाँच  कर रहे हैं । होटल पहुंचे सीएमओ व एसडी एम्  ने खाने की जाँच के बाद व्यवस्था देखकर समाजसेवियों का आभार जताया और खुद भी लोगो के लिए खाना पैक किया l

पानीपत में स्वास्थ्य विभाग लगातार दिन रात मेहनत कर रहा है.जिसके चलते पानीपत में करीब 2000 लोग जो विदेशो से आये थे ,जो स्वस्थ विभाग की निगरानी में होम क्वारंटाइन के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं l  वहीं पांच केस  जो कोरोना पॉजिटिव थे वह भी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं । लोकडाउन के चलते मजदूरों को शुद्ध खाना मिल सके  इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवियों द्वारा वितरित खाने की भी जाँच की जा रही है। खुद सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा  व् पानीपत एसडीएम दलबीर सिंह ने पानीपत के थ्री स्टार  होटल की रसोई में बनने वाले खाने की जाँच की।  सीएमओ ने जनता से कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व् घर पर रहते हुए सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील भी की।