नैनीताल – लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में मंत्री ने शादी ब्याह कार्यक्रमों को स्थगित करने की अपील

0
92

रिपोर्ट – कान्ता पाल /नैनीताल – रुद्रप्रयाग जिला कोविड प्रभारी मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा। उन्होंने जनपद में बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा कि छोटे से जनपद में लगातार बढ़ रहे मामले वास्तव में चिंता का विषय है। हम सभी को टीम भावना के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसलिए सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाय। साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन करवाया जाय। जनपद में वर्तमान समय में आठ सौ कोरोना संक्रमितों की संख्या है। संक्रमण तीव्र गति से फैल रहा है। इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है। जनपद में माधवराम में 120 बैड हैं। 20 बैड की व्यवस्था अगस्त्यमुनि में की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में दो जनरेटरों की व्यवस्था की जा रही है। एक ऑक्सीजन प्लांट पर लगेगा और दूसरा जिला अस्पताल में लगाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि जनता से अपील है कि वे शादी समारोह को फिलहाल टाल दें। शादी समारोह से महामारी का ज्यादा फैलने का डर बना रहता है। इसलिए शाही ब्याह को टाल दिया जाय, जिससे संक्रमित होने के खतरे से बचा जा सके। लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बडे़-बड़े अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गयी है।